संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
विरार : - जैसा की आप सभी जानते है कि कोरोना की महामारी में लॉक डाउन के बाद रिक्सा चालको ने मनमानी किराया वसूल रहे है इस बात को कई संस्थाओं द्वारा यात्रियों से किराया ज्यादा वसूल करने के विरोध में पुलिस और वाहतूक विभाग को ज्ञापन भी दिया गया लेकिन फिर भी यह रिक्सा चालक अपनी मनमानी किराया वसूल रहे है यदि किसी यात्री द्वारा किराया ज्यादा वसूल करने का रिक्सा चालको का विरोध करते है कि ज्यादा किराया क्यों ले रहे हो तो मारपीट करने पर उतर जाते है ऐसा ही एक मामला विरार पुलिस अंतर्गत फूलपाड़ा। में एक यात्री के साथ रिक्सा चालको ने मारपीट की है किराया ज्यादा लेने के मामले में ज़ी न्यूज़ द्वारा यह खबर की वीडियो भी देखने को मिला और इस मामले को रिपाई के पद अधिकारी युवा जिला अध्यक्ष एस रहमान ने माननीय जिला अध्यक्ष गिरिश दीवान जी को जानकारी दी उन्होंने तत्काल उस व्यक्ति को मिलने को कहा जिसके साथ रिक्सा चालको ने मारपीट की थी ।। और उस युवा को मिलकर मामले की पूरी जानकारी ली उसके दूसरे। दिन 21 जनवरी को वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक पीड़ित के साथ रिपाई के पद अधिकारी पालघर जिला प्रवक्ता मंसूर सरगुरोह।।पालघर जिला युवा,अध्यक्ष, एस रहमान (जाजी) ,वसई विरार छेत्र अध्यक्ष चंदन सिंह , विद्यार्थी अघाड़ी,, राहुल शिरसाट ,,महिलाअघाड़ी,, प्रणाली कासले,, सहजाद खान ने वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक को मामले की पूरी जानकारी दी। और तत्काक विरार पोलिस। ठाणे के माननीय वरिष्ट पोलिस निरीक्षक ने मामले को सुनकर F i R दर्ज करवाने की बात कही आई पी सी धारा 324 , 323, 504, 506, के विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात रिक्सा चालको के खिलाफ मामला दर्ज आगे की जांच में जुटी पोलिस और रिपाई, के सभी कार्यकर्ताओ को ,विरार के वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक ने यह विश्वास दिलाया आगे से किसी भी यात्री के साथ ऐसी घटना नही होगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया सदेव अन्नाय के विरुध लड़ाइ लड़ती रहेगी
रिक्सा चालक मारपीट मामले में विरार पुलिस थाने में गुन्हा दाखल...
जनवरी 23, 2022
0
Tags