गोरखनाथ थाना क्षेत्र के दिग्विजय नगर कालोनी में पुलिस चौपाल का आयोजन
सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह ने पुलिस चौपाल में सुनी जनता की समस्याएं
प्रत्येक फरियादी की समस्याओं को सुने और समय से निस्तारण करे पुलिस चौपाल की प्राथमिकता- रत्नेश सिंह(सी0 ओ0 गोरखनाथ/अपराध)
गोरखपुर/एसएसपी डॉ विपिन टांडा की पहल पर अब हर बुधवार को पुलिस गाँव गाँव मोहल्ले में जाकर पुलिस चौपाल लगा रही है पुलिस चौपाल का उद्देश्य है कि जनता अपनी समस्याओं को चौपाल में उपस्थित नामित अधिकारी को अपनी समस्याएं आसानी से बताये और नामित अधिकारी समय से जनता की समस्याओं का निस्तारण करे। आज गोरखनाथ थाना अंतर्गत दिग्विजयनगर कालोनी में सीओ गोरखनाथ/अपराध रत्नेश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस चौपाल का आयोजन किया गया पुलिस चौपाल में क्षेत्र की जनता अपनी समस्याओं को लेकर पुलिस चौपाल में पहुची सीओ गोरखनाथ ने चौपाल में आये हुए सभी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना साथ ही समस्याओं के निस्तारण के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कुछ मामले चौपाल में भूमि विवाद से सम्बंधित आये वही चौपाल में कुछ मामले पारिवारिक विवाद से सम्बंधित आये जिसको निस्तारण करने के लिए सुलह समझौता करवाया जा रहा था। दिग्विजय नगर कालोनी में लगे पुलिस चौपाल में आधा दर्जन मामले आये जिसको सीओ के द्वारा गम्भीरतापूर्वक देखा गया। एस0एस0पी0 गोरखपुर के द्वारा गाँव गाँव मोहल्ले में जो प्रत्येक बुधवार को चौपाल का आयोजन किया जा रहा है इससे आमजनमानस को फायदा मिलता हुआ नजर आ रहा है लोग आसानी से अपनी बात अधिकारियों से बता रहे है और समय पर उनकी समस्याओं का निस्तारण भी प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। पुलिस चौपाल में पुलिस बीट अधिकारी हलके के सब इंस्पेक्टर सिपाही सहित क्षेत्र के पार्षद, संभ्रांत व्यक्ति सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव