हम भारती न्यूज़
प्रयागराज
समाजसेवी ने जरूरतमंद असहाय लोगों को कंबल वितरण किया
प्रयागराज।पटेल उत्थान सेवा ट्रस्ट के तरफ से प्रबंधक पृथ्वीराज सिंह पटेल आज तेज ठंड को देखते हुए कंबल वितरण का निर्णय लिया है ठंड के अलावा रिमझिम बारिश भी चल रही है। जिसमें रोजमर्रा की जिंदगी काट रहे व्यक्ति के लिए दो वक्त की रोटी भी नहीं मिल पा रही है। वहीं ठंड के कहर में गरीब तबके के लोग 2 जून की रोटी के लिए मोहताज हो गए हैं। शुक्रवार को कंपा देने वाली ठंड में मुसहर बस्ती में पहुंचकर समाजसेवी ने कम्बल वितरण किया। पट्टीराम गांव के प्रधान जंग बहादुर पटेल की अगुवाई में लगभग 101 कंबल का पट्टी राम ग्राम सभा में वितरण किया गया मुख्य रूप से पटेल उत्थान सेवा ट्रस्ट के प्रबंधक पृथ्वीराज सिंह पटेल अपने हाथों से असहाय लोगों को कंबल देकर आशीर्वाद लिया वहीं पर पात्र लोगों ने कंबल पाते ही भावुक हो गए ठंड का कहर व गरीबों असहायो के वहीं पर मुसहर बस्ती में पहुंचकर सभी परिवारों को कम्बल दिया । कम्बल पाकर गरीब कुनबा खुशी से झूम उठे। यहां तेज ठंड में वनवासियों के लिए दो वक्त की रोटी मिल पाना मुश्किल है। वहीं समाजसेवी द्वारा उनके लिए।कम्बल दिया कम्बल पाकर वनवासियों के चेहरे खिल उठे। वही वरिष्ठ समाजसेवी ट्रस्ट के प्रबंधक पृथ्वीराज सिंह पटेल ने कहा जरूरतमंदों के लिए सक्षम व्यक्तियों को पहल करने की जरूरत है। जिससे खुद के साथ-साथ। उनका कहना है कि गरीब असहाय जरूरतमंदों की मदद करना दुनिया में सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। इसमें उपस्थित ग्राम सभा के सम्मानित व्यक्ति रहे बीफ नाथ पटेल, सूर्य मानसिंह ,विशाल कुमार, सरजू प्रसाद राधेश्याम पटेल संतलाल शु्क्रू ,रामलाल ,दीनानाथ, इतिहास लोग उपस्थित रहे।
समाजसेवी ने जरूरतमंद असहाय लोगों को कंबल वितरण किया
जनवरी 07, 2022
0