हम भारती न्यूज से
गोरखपुर जिला ब्यूरो चीफ
धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि पूर्व में नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि कुड़ा हॉटस्पॉट शहर में बना कर अवगत कराएं और उन्हीं स्थानों पर कूड़े को निस्तारित करने का कार्य किया जाए जिससे जनपद को स्वच्छ साफ सुथरा बनाया जा सके इसमें किसी प्रकार की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी बैठक में नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक पूरा कूड़ा निस्तारण हेतु 65 स्थानों को चिन्हित किया गया है उन्हीं स्थानों पर कूड़ा निस्तारण करने का कार्य किया जा रहा है लेकिन हकीकत में दिखाई कुछ और दे रहा है जिसके लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अपने आदतों में सुधार लाये नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी यह अंतिम चेतावनी है कूड़ा करकट रखकर बिल्डिंग मटेरियल जैसी सामग्रियों से रोड को अवरुद्ध कर यातायात अवरुद्ध करने का कार्य करने वाले को चिन्हित कर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें जिससे यातायात सुगम सुव्यवस्थित चल सके। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि नगर निगम के अंतर्गत नजूल की जमीनों को चिन्हित करें जहां सार्वजनिक कार्यों हेतु जैसी पार्किंग या अन्य महत्वकांक्षी योजना को बनाने हेतु अमली जामा पहनाया जा सके नजूल की संपत्ति पर कब्जा करने वालों के ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए जिससे आगे चलकर सरकारी संपत्तियों को कब्जा करने का दुःसाहस ना कर सके। बैठक में एडीएम सिटी विनित कुमार सिंह व नगर निगम के सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।