हम भारती न्यूज से
गोरखपुर जिला ब्यूरो
धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
ब्रेकिंग न्यूज
देवरिया। भटनी थाना क्षेत्र के भरहे चौरा गांव के चंदौली में रविवार की आधी रात चोरों ने सुने घर को निशाना बनाया। रात को सुने घर में आहत सुनकर पड़ोसियों की नींद खुली तो चोरी करते हुए दो चोर ग्रामीणों के हाथ लग गए। पहले तो ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की फिर पुलिस के हवाले सौप दिया।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंदौली गांव निवासी श्रीपति गिरी का परिवार नोएडा रहता है। उनके गांव के मकान में ताला लगा है। रविवार की देर रात छत के रास्ते कुछ चोर उनके घर में घुस गए। पड़ोसियों को सुने घर मे आधी रात को आहत सुनाई दी। तो पड़ोसियों ने चोरी के समान के साथ दो चोरो को पकड़ लिया। उसके बाद पहले तो चोरो की जमकर ग्रामीणों ने धुनाई की उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर छानबीन कर चोर को पकड़ कर थाने लाई जहा उसकी पहचान छोटू तिवारी एवं मोनू तिवारी निवासी नोनापार के रूप में हुई। पुलिस ने उसके पास से एक एल ई डी टीवी, पीले रंग की थाली, गगरा, सुराही,हेलमेट,रिमोट, लोटा, कलछुल एवं थाली बरामद किया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।