जबतक मोदी जी की सरकार रहेगी तब तक गरीबों को मिलेगा फ्री राशन -फतेह बहादुर सिंह
कैंम्पियरगंज विधानसभा क्षेत्र के सरहरी,लक्ष्मीपुर,बिस्टौली भंभौर, बुढेली में कड़ाके की ठंड को देखते हुए हजारों गरीबों में वितरण किए कंबल
कई जगह एकत्र भीड़ को किया संबोधित
गोरखपुर/ कैंपियरगंज विधानसभा के लोकप्रिय विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री फतेह बहादुर सिंह ने विधान सभा क्षेत्र के रोहिन नदी के पूरब के 5 ग्राम सभाओं में आज सुबह से शाम तक दर्जनों जगह एकत्र भीड़ को संबोधित कर भारतीय जनता पार्टी के कल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए क्षेत्र की जनता का हाल जानने का प्रयाश किया तथा जन समस्यायों को नोटिस भी किया तथा उपस्थित नागरिकों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण भी किया जिससे तमाम असहाय बुजुर्गों को आशीर्वाद देते भी सूना गया।
आज क्षेत्रीय विधायक ने डीसीएम ट्रक पर कई गट्ठर कंबल ले कर अपने काफिले के साथ निकले तथा दर्जनों स्थान जैसे सरहरी के वीर शिवाजी इण्टर कालेज के पास,लक्ष्मीपुर के नगवा टोले,बिस्टौली,भंभौर तथा बुढेली के कई स्थानों पर मौजूद लोगो को संबोधित करते हुए पार्टी की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए उपस्थित लोगो में कंबल वितरण किया इस कार्यक्रम में उनके साथ उनके प्रतिनिधि गणेश दत्त त्रिपाठी, डोरा सिंह, पीआरओ राजेश सिंह,भरोहिया के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह,क्षेत्र के प्रधान गण बलवंत यादव, सरहरी ग्राम प्रधान रंजू चौहान, सरहरी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोतीलाल गुप्ता,बिस्टौली के ग्राम प्रधान रामनगीना सिंह,दिनेश निषाद,राकेश सिंह,श्रीकांत सिंह के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव