संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
वसई ; - नालासोपारा में एक युवक पैसों का लेन देन इतना भारी पड़ गया कि उसकी कीमत मौत चुकाकर देनी पड़ी। जानकारी के अनुसार नालासोपारा शहर के तुलिंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत बीती रात 11 बजे संतोष भवन इलाक़े के संस्कार चाल के रहनेवाले लिंबाज़ी भाउराव मोरे नाम शख़्स की हत्या शौचालय की दीवार पर पटक-पटककर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी किरण पवार और मृतक मोरे के बीच पैसों का लेनदेन था जिसको लेकर उनका झगड़ा चल रहा था। लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने लिंबाजी मोरे की हत्या कर दी। फ़िलहाल तुलिंज पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
युवक की दर्दनाक हत्या , आरोपी गिरफ्तार
जनवरी 23, 2022
0
Tags