थाना चौरीचौरा क्षेत्रान्तर्गत गौ तश्करों से मुठभेड़ कर 03 अभियुक्त को गिरफ्तार कर दो अदद ट्रक व 38 गोवंश बरामद किया गया
HumBhartiNewsफ़रवरी 19, 2022
0
Top Post Ad
थाना चौरीचौरा क्षेत्रान्तर्गत गौ तश्करों से मुठभेड़ कर 03 अभियुक्त को गिरफ्तार कर दो अदद ट्रक व 38 गोवंश बरामद किया गया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक उत्तरी, क्षेत्राधिकारी महोदय चौरी चौरा व प्रभारी निरीक्षक चौरी चौरा के कुशल नेतृत्व मे दिनांक 17.02.2022 को उ0नि0 मदन मोहन मिश्र मय हमराही व स्वाट व एसओजी टीम के साथ सोनबरसा क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एनएच-28 से बिहार की तरफ अभी कुछ देर में गोवंश लदे हुए ट्रक वध हेतु जा रहे हैं कि मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर मौके पर मौजूद पुलिस बल को दो टीमों में विभाजित कर टीम 1 चौकी सोनबरसा के सामने एनएच-28 पर बैरियर लगाकर व टीम 2 रामूडीहा कट एनएच-28 पर बैरियर लगाकर चेकिंग करने लगे । मुखबिर द्वारा इशारा करने पर टीम 1 द्वारा ट्रकों को रोकने का प्रयास किया गया पुलिस बल पर फायर करते हुए व बैरियर तोड़ते हुए उक्त दोनो ट्रक भागने लगे कि टीम 2 द्वारा रामूडीहा कट पर जाम लगाकर दोनों ट्रकों को रोक लिया गया । व दोनों टीमों द्वारा घेर-घार कर मौके से 03 व्यक्तियों को समय 18.25 बजे गिरफ्तार किया गया व 02 व्यक्ति मौके से फरार हो गये । उक्त दोनों ट्रकों से कुल 38 राशि गोवंश बरामद किया गया। व पकड़े गये व्यक्ति से एक अदद तमंचा, 02 अदद खोखा कारतूस व एक अदद पेदें पर ठोकर लगा कारतूस बरामद किया गया। बरामद गोवंशों को नियमानुसार मेडिकल/उपचार कराने के उपरांत वृहद गौ संरक्षण केन्द्र हरिहरपुर थाना खजनी गोरखपुर भेज दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को कारण गिरफ्तारी बताकर व अपराध की धारा बताकर मानवाधिकार व मा0 उच्चतम न्यायालय के विधिक आदेशों व निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया।
पंजीकृत मुकदमा– 1.मु0अ0सं0 63/22 धारा 307/120(बी) भादवि0 व 3/5 क/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना चौरी चौरा गोरखपुर 2.मु0अ0सं0 64/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना चौरी चौरा गोरखपुर
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त- 1. दानिश पुत्र रासिद निवासी सम्भल हेड़ा थाना मीरापुर मुजफ्फनगर उम्र 30 वर्ष 2. जान मोहम्मद पुत्र थोढे निवासी महाराजगंज तराई थाना महाराजगंज बलरामपुर उम्र 32 वर्ष 3. अनिश पुत्र सहजाद निवासी महाराजगंज तराई थाना महाराजगंज बलरामपुर उम्र 28 वर्ष बरामदगी- 1. दो अदद ट्रक 2. 38 राशि गोवंश 3. देशी तमंचा 315 बोर 4. दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर 5. एक अदद कारतूस 315 बोर
गिरफ्तारी करने वाली टीम– 1. प्रभारी निरीक्षक श्री सुबोध कुमार थाना चौरीचौरा जनपद गोरखपुर 2. निरीक्षक प्रदीप शर्मा 3. उ0नि0 श्री मदन मोहन मिश्र, चौकी प्रभारी सोनबरसा 4. उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार सिंह 5. एसओजी प्रभारी श्री चन्द्रभान सिंह 6. स्वाट टीम प्रभारी श्री अरुण कुमार सिंह 7. उ0नि0यू0टी0 श्री आलोक कुमार सिंह 8. उ0नि0यू0टी0 श्री जितेन्द्र यादव 9. हे0का0 रामइकबाल राव 10. हे0का0 राशिद 11. हे0का0 सनातन सिंह 12. हे0का0 राजमंगल सिंह 13. का0 रणवीर प्रताप सिह 14. का0 प्रदीप कुमार 15. का0 इन्द्रेश वर्मा। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव