थाना चौरीचौरा क्षेत्रान्तर्गत फिन केयर स्माल फाईनेन्स बैंक राघोपुर में भेषबदल कर चोरी करने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
HumBhartiNewsफ़रवरी 19, 2022
0
थाना चौरीचौरा क्षेत्रान्तर्गत फिन केयर स्माल फाईनेन्स बैंक राघोपुर में भेषबदल कर चोरी करने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
दिनांक 11.02.2022 की रात्रि में फिन केयर स्माल फाईनेन्स बैंक राघोपुर की सेंधमारी कर चोरी हुई थी । जिसमें भेष बदल कर चोरी करने वाला अभियुक्त मुकदमें में वांछित था उक्त अभियोग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा मुकदमें के सफल अनावरण हेतु निर्देश प्राप्त कर, पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा व प्रभारी निरीक्षक चौरी चौरा के कुशल नेतृत्व मे आज दिनांक 18.02.2022 को उ0नि0 विनय कुमार मय उ0नि0 यूटी जितेन्द्र यादव के थाना हाजा से प्रस्थान कर मुकदमा उपरोक्त की विवेचना में फुटहवा चौराहे पर मामूर था कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि मु0अ0सं0 52/22 से सम्बन्धित अभियुक्त तरकुलहा माता मंदिर रोड़ माँ मैरेज हाल के पास खड़ा है जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है । मुखबिर की उक्त सूचना पर विश्वास करके मैं विवेचक मय हमराह मुखबिर खास के साथ माँ मैरेज हाल के पास पहुंचने ही वाले थे कि थोड़ा पहले ही मुखबिर दूर से ही अभियुक्त को इशारा करके हटबढ़ गया मुखबिर द्वारा बताये गये व्यक्ति के पास एकाएक जाकर उनका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम गुड्डू उर्फ रामकुमार निषाद पुत्र बेचन निषाद निवासी रामनगर करजहां थाना खोराबार जनपद गोरखपुर बताया, विश्वास होने पर अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 13.35 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के समय मानवाधिकार व मा0 उच्चतम न्यायालय के विधिक आदेशों व निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त- गुड्डू उर्फ रामकुमार निषाद उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र बेचन निषाद निवासी रामनगर करजहां थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम– 1. उ0नि0 विनय कुमार थाना चौरी चौरा गोरखपुर 2. उ0नि0 यूटी जितेन्द्र यादव थाना चौरी चौरा गोरखपुर। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव