ऑपरेशन गैंगेस्टर" अभियान के तहत पिछले 05 वर्षों के गैंगेस्टर के अभियुक्तों व उनके जमानतदारों का किया गया सत्यापन
जनपद में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने एवं अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण रखने हेतु पूर्व में भी चौकीदारो, ग्राम प्रधान व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ मीटिंग की गयी थी। इसी क्रम में आज दिनांक 20-02-2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा चलाए जा रहे "ऑपरेशन गैंगेस्टर" अभियान के तहत स्वयं थाना खोराबार सहित जनपद के समस्त थानो पर अधिकारीगण द्वारा पिछले 05 सालो में जितने भी जेल गये गैंगेस्टर के अभियुक्त है, उनके साथ व उनके जमानतदारों के साथ गोष्ठी की गयी । जिसमें अभियुक्तो व जमानतदारों का सत्यापन कराया गया तथा उन्हे आगाह किया गया कि अभियुक्तो द्वारा भविष्य में कोई अपराध न किया जाए। यदि अपराध किया गया या अपराध को बढ़ावा देने में उनके जमानतदारों की संलिप्तता पाई गयी तो जमानदारों के विरूद्ध भी कानूनी कार्यवाही की जायेगी । गैंगेस्टर के अभियुक्तों व उनके जमानदारों के सत्यापन अभियान चलाए जाने से कुछ कुख्यात अपराधियों के जमानदारों ने जमानत वापस लेने हेतु न्यायालय के चक्कर लगाना शुरू कर दिया है । जमानत टूटते ही अपराधियों को पुनः जेल जाना होगा । पंजीकृत गैंग व उनके सदस्यों की गतिविधियों पर विशेष सतर्क दृष्टि रखी जा रही है । गैंगेस्टर के अभियुक्तों के विरूद्ध यह अभियान आगे भी जारी रहेगा । हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
ऑपरेशन गैंगेस्टर" अभियान के तहत पिछले 05 वर्षों के गैंगेस्टर के अभियुक्तों व उनके जमानतदारों का किया गया सत्यापन
फ़रवरी 20, 2022
0
Tags