थाना खजनी जनपद गोरखपुर
निरन्तर अति गम्भीर प्रकृति के अपराधों में लिप्त 06 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
जिलाधिकारी गोरखपुर के आदेशानुसार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में आज दिनांक 20.02.2021 को थाना खजनी में गिरोह सरगना 1. दिनेश यादव पुत्र जमुना यादव निवासी ग्राम सीयर थाना खजनी जनपद गोरखपुर एवं उसके सहयोगी गण 2.सर्वेश यादव पुत्र रामनरायन यादव निवासी सीयर थाना खजनी जनपद गोरखपुर 3.कान्हा उर्फ स्वामी विवेकानन्द पुत्र राम केवल निवासी सिरसी पोखरा थाना घनघटा जनपद संतकबीर नगर 4. प्रदुम्मन पुत्र स्व0 राम आसरे निवासी मीरपुर थाना बेलघाट जिला गोरखपुर 5.श्याम सिंह यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी एकौना बुजुर्ग थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर 6. जितेन्द्र यादव पुत्र देवमन यादव निवासी एकौना बुजुर्ग थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर के विरूद्ध मु0अ0सं0 054/2022 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द और समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया है । ज्ञातव्य हो कि अभियुक्तगण का एक संगठित सक्रीय एंव आपराधिक गिरोह है । जो अन्तर्जनपदीय स्तर पर सक्रिय है । इस गिरोह द्वारा अपने सह अभियुक्तो के साथ मिलकर अवैध रूप से लुट तथा डकैती करने तथा लोगो के साथ मारपीट कर आमजनमानस मे भय और आतंक पैदा करने का कार्य किया जाता है । इस गैंग के भय व आतंक से जनता मे भय का माहौल व्याप्त है एवं लोक शान्ति व्यवस्था भंग हो जाती है । पूर्व में किये गये विभिन्न गम्भीर अपराधों में प्राप्त जमानत की शर्तों का घोर उल्लंघन करते हुए निरन्तर लूट, हत्या का प्रयास सम्बन्धी अति गम्भीर प्रवृत्ति के अपराध कारित किये गये है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव