हम भारती न्यूज़
जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा
आकस्मिक दुर्घटनाओं में काम आने वाली 108 एंबुलेंस सेवा भी गर्भवती महिलाओं के लिए जीवनदायिनी साबित हुई। क्षेत्र के एक गांव की 28 वर्षीया प्रसूता ने एंबुलेंस में अपनी बेटी को जन्म दिया है।
इटावा जसवंत नगर सांयकाल में नगला भाग्य सिलायता गांव निवासी ब्रह्माशंकर की 28 वर्षीया पत्नी अंजली देवी को प्रसूत काल के दौरान तेज दर्द हुआ तो परिजनों ने फोन कर एंबुलेंस मंगवाई। कॉल कर बुलानी थी 102 एंबुलेंस सेवा लेकिन सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के जरिए प्रसूता को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया जा रहा था उसी दौरान उसे असहनीय दर्द होने लगा तो पायलट सत्यवीर सिंह ने एम्बुलेंस हाइवे किनारे खड़ी कर दी और प्रशिक्षित ई एम टी मनोज कुमार कुशवाह ने प्रसूता के पति और सास सरिता देवी की मौजूदगी में सफलतापूर्वक प्रसव करा दिया। नन्ही सी बेटी आने से प्रसूता समेत परिजन बेहद खुश थे।
बाद में 108 एंबुलेंस पायलट सत्यवीर सिंह और ईएमटी मनोज कुशवाह ने परिजनों के अनुरोध पर जच्चा बच्चा दोनों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स मीनाक्षी के मुताबिक जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। उन्होंने ई एम टी की कार्यकुशलता देखते हुए उसकी प्रशंसा की है और कहा कि एम्बुलेंस में प्रशिक्षित स्टाफ तैनात है सुरक्षा सम्बन्धी सभी उपकरण उपलब्ध रहते हैं।
आकस्मिक दुर्घटनाओं में काम आने वाली 108 एंबुलेंस सेवा भी गर्भवती महिलाओं के लिए जीवनदायिनी साबित हुई।
फ़रवरी 04, 2022
0
Tags