Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

बीआरसी पर करीब डेढ़ सैकड़ा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान स्क्रीनिंग करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।

 हम भारती न्यूज़
जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा
 बीआरसी पर करीब डेढ़ सैकड़ा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान स्क्रीनिंग करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
      इटावा जसवंत नगर दिन भर चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीडीपीओ सुरेश कुमार यादव व सुपरवाइजर रमाकांति यादव एवं मास्टर ट्रेनर जितेंद्र कुमार, जवाहर शाक्य, अनिल कुमार व सत्यनारायण प्रसाद स्पेशल एजुकेटर द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह बताया गया कि यह एक पुण्य का काम होगा जो आप अपने बीच से एक विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चे को पहचान कर उसके उपचार निदान के लिए जानकारी देंगे जिससे वह समाज में मुख्यधारा से जुड़ सकेगा। हमें ऐसे भी बच्चे मिलते हैं जिनको सुनने और बोलने में भी समस्या होती है। जब छोटी उम्र में इन बच्चों का पहचान किया जा सकेगा तो इन बच्चों को ऑपरेशन के द्वारा कान की मशीन निशुल्क प्रदान की जाएगी जिसका खर्च 8 से 10 लाख रुपए तक का होता है एडीप योजना के द्वारा यह निशुल्क प्रदान की जाती है और भी कुछ बच्चों में शारीरिक बाधाओं से संबंधित समस्याओं का आकलन कर हम जानकारी आगे दे सकते हैं जिससे उनमें सुधार किया जा सके।
           जिला समन्वय समेकित शिक्षा अर्चना सिन्हा द्वारा जानकारी दी गई कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों का शीघ्र अति शीघ्र शारीरिक बाधाओं से समस्या वालों का पहचान किया जा सके और उसको दूर किया जा सके।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies