संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता ; रिक्शा गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार , 10 रिक्शा बरामद
वसई : - वसई-विरार क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनायें बढ़ रही है। ऐसे में एमबीवीवी पुलिस इनप्रकार की घटनाओं की बारीकी छानबीन कर मामले का पर्दाफास कर रही है। कई मामलों में उन्हें सफलता हाथ लगी है। आपको बता दें कि शिकायतकर्ता हरिशंकर विक्रम पाल रिक्शा चालक है। जो कि 25 अक्टूबर 2021 की रात 11 बजे उन्होंने बजाज कंपनी का रिक्शा अपने घर के पास पार्क किया था। लेकिन 26 अक्टूबर 2021 को सुबह लगभग 07.30 बजे जब हरिशंकर अपनी ऑटो चलाने गए तो वहाँ से रिक्शा गायब था। इसकी शिकायत उन्होंने वालिव पुलिस में कराई, जहां पुलिस ने 01 नवंबर 2021 को चोरी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले का पर्दाफाश करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश एवं मार्गदर्शन के अनुसार अपराध शाखा के अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने जांच की तथा गुप्त मुखबिर से जानकारी प्राप्त कर उक्त अपराध में लिप्त संदिग्धों के नाम के निष्कर्ष के बाद आरोपी मोनु अभिमन्यु पांडे (24 वर्ष), आरोपी प्रवेश कुमार चंद्रेश कुमार शुक्ला उम्र (28 वर्ष) तथा आरोपी संजय कुमार रमाचल गौतम (24 वर्ष) जो कि स्थानीय वसई, चिंचोटी और ये तीनों मूलरूप से उत्तरप्रदेश के रहनेवाले है। इन तीनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और दर्ज मामलों के अनुसार उक्त अभियुक्तों द्वारा 10 अपराधों का खुलासा किया गया है. पंचनामा के जरिए इस अपराध में चोरी हुए 10 ऑटोरिक्शा और आरोपियों के पास से 11 डिस्कसहित टायर और 2 ऑटोरिक्शा की बैटरी ऐसे कुल 05,08,050/- रुपये सामान की जब्ती की गई है। इस अपराध को सुलझाने में डॉ. श्री. महेश पाटील, पुलिस उप आयुक्त (अपराध), अमोल मांडवे, सहा. पोलीस आयुक्त (अपराध) के मार्गदर्शन में मिरा-भाईंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय अपराध शाखा-2 वसई यूनिट पुलिस निरीक्षक शाहुराज रणवरे, सपोनि रणजितसिंग परदेशी, सपोनि. सुहास कांबळे, सपोनि. ज्ञानेश्वर जगताप, पो. हवा. मंगेश चव्हाण, रमेश भोसले, संजय नवले, महेश पागधरे, चंदन मोरे, सचिन पाटील, पोना. प्रशांतकुमार ठाकुर, प्रशांत पाटील, जगदीश गोवारी, रमेश आलदर, पो.कॉ. अमोल कोरे, दादा आडके, सुधीर नरळे ने मेहनत की है।
क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता ; रिक्शा गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार , 10 रिक्शा बरामद
फ़रवरी 19, 2022
0
Tags