संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
आदर्श गोलानी मंडल के द्वारा भव्य शिव जयंती मनाई गई
वसई : - विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी आदर्श गोलानी मंडल के द्वारा भव्य शिव जयंती का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से - रणधीर काम्बले , शंकरन चिकने , संतोष पाटिल , महादेव जगताप , विष्णु पंडित , ऋषिकेश परिदा , मधुकर पाटिल , नीलेश राऊत , एकनाथ वाघचुरे , दीपक हड़प , वैभव , आदिल आदि शिव जयंती में शामिल रहे ।