महुली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कार सवार व्यक्ति के कब्जे से 3.785 किलोग्राम चांदी के अवैध आभूषण किया गया बरामद
संत कबीर नगर।
प्रभारी निरीक्षक महुली कृष्णदेव सिंह के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम महफूज खांन द्वारा थाना महुली क्षेत्रान्तर्गत कस्बा नाथनगर में चेकिंग के दौरान कार (स्वीफ्ट) रजि0न0 UP 32 FP 6757 पर सवार व्यक्ति नाम पता दिलीप कुमार पुत्र श्रीधरलाल निवासी शनिचरा बाजार थाना धनघटा के कब्जे से प्लास्टिक के थैले से 34 जोड़ी (68 अदद) पायल, 09 जोड़ी (18 अदद) पौजेब, 12 जोड़ी ( 24 अदद) गुजहर, 05 अदद ठुन्नी बताशा, 10 जोड़ी ( 20 अदद) हाथ पालानी ( सभी सामान सफेद धातु वजन 3 किलो 785 ग्राम) को बरामद किया गया जिसके सम्बंध में उपरोक्त व्यक्ति द्वारा कोई कागजात न प्रस्तुत कर पाने के कारण पकडा गया।
1- 34 जोड़ी (68 अदद) पायल ।
2- 09 जोड़ी (18 अदद) पौजेब ।
3- 12 जोड़ी ( 24 अदद) गुजहर ।
4- 05 अदद ठुन्नी बताशा ।
5- 10 जोड़ी ( 20 अदद) हाथ पालानी ।
अवैध आभूषण बरामद करने वाली टीम प्रभारी एफएसटी , श्री गजाननपाल ( सहायक विकास अधिकारी पंचायत), उपनिरीक्षक श्री महफूज खान, आरक्षी धर्मेन्द्र यादव, आरक्षी संदीप गुप्ता, महिला आरक्षी मनीषा यादव, महिला आरक्षी पिंकी कुमारी । हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव