विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बेलघाट थाना क्षेत्र में प्रेक्षण गण के साथ पुलिस अधीक्षक दक्षिणी द्वारा शराब निष्कर्षण के विरूद्ध अभियान चलाकर ड्रोन कैमरे की मदद से दबिश दी गयी तथा जनपद गोरखपुर के सीमावर्ती मतदान केन्द्रों एवं क्षेत्र का भ्रमण एवं पैदल मार्च किया गया।
जनपद गोरखपुर में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष वातावरण में शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आज दिनांक 23.02.2022 को थाना क्षेत्र बेलघाट में पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण/बिक्री करने वाले स्थानों पर व्यय प्रेक्षक गण मेजर श्री प्रदीप शौर्य आर्या IRS, श्री अभिमन्यु सिंह यादव IRS, श्री प्रेमानन्द IRS, श्री अरुण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, श्री जगतराम कन्नौजिया क्षेत्राधिकारी गोला, आबकारी निरीक्षक श्री सिंह तथा धानाध्यक्ष बेलपाट दिनेश कुमार के नेतृत्व में दियारा क्षेत्र ग्राम नरगडाजंगा सिंह, नरगडाशिवदत्त सिंह और रापतपुर में अवैध शराब बनाये जाने वाले स्थानों पर दबिश दी गयी तथा दो स्थानों पर दो पुरानी भट्टिया 50 कि0ग्रा0 लहन व करीब 7-8 प्लास्टिक गैलन व पतीले निष्प्रयोज्य किये गये तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। उपरोक्त दबिश के उपरान्त पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी गोला के द्वारा सीमावर्ती जनपद अम्बेडकर नगर व संतकबीरनगर से लगने वाले मतदान केन्द्रो ग्राम नरगडाजंगा सिंह, नरगडाशिवदत्त सिंह, रामपुर गोसाई, बघाड़, धमचिया, कटया, शाहपुर बेलावं व शाहपुर जिगिनिया का निरीक्षण किया गया तथा ग्रामवासियों से वार्ता की गयी और उन्हें स्वतंत्र, निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया । पंजीकृत गैंग के गैंग लीडर थाना बेलघाट के हिस्ट्रीशीटर नरगड़ाजंगा सिंह निवासी फयानाथ निषाद के घर दबिश दी गयी यह घर पर मौजूद नहीं मिला घर पर उसकी पत्नी, बेटियां व अन्य महिलायें मौजूद मिली और बताया कि फयानाथ कम्हरियाघाट की ओर गये है। हल्का प्रभारी के पास उपलब्ध मोबाईल न0 के माध्यम से वार्ता कर कठोर शब्दों में से सचेत किया गया और दिनांक 25.02.2022 को थाने पर हाजिरी लगाने हेतु निर्देशित किया गया। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव