संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
जिला अध्यक्ष जर्रार खान द्वारा ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहैमतुल्ला अलैह की 810 वी छठी शरीफ आयोजन
नालासोपारा पूर्व/रहमत नगर स्थित सुन्नी मस्जिद
शिवसेना कार्यालय शिवसेना नालासोपारा शहर अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग आस्था शक्ति सेवा संस्था पालघर जिला अध्यक्ष जर्रार खान द्वारा ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहैमतुल्ला अलैह छठी शरीफ कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें ख्वाजा गरीब नवाज के चाहने वालों (श्रद्धालुओं) को नियाज प्रसाद बांटने का कार्य भी रखा गया जिसमें हर धर्म के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस मौके पर मौजूद रहे युवा नेता समाज सेवक सैयद आमिर, पत्रकार समाज सेवक व राष्ट्रीय महासचिव आस्था शक्ति सेवा संस्था वसीम अहमद शेख, शिवसेना नेता व राष्ट्रीय खजिंदर शक्ति सेवा संस्था निहाल शेख, कट्टर शिवसैनिक सैयद एजाज उल हक उर्फ (बबलू), शिवसेना व्यापारी मंडल व राजस्थानी समाज वसई तालुका प्रमुख व प्रवासी एकता फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गोपीलाल जैन, सलीम कुरेशी, रिजवान शेख, सलीम खान, गुलजार हाजी सगीर न्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी रहे मौजूद इस मौके पर युवा नेता जर्रार खाने आए हुए सभी लोगों को ख्वाजा गरीब नवाज की 810 वां वर्ष की बधाई दी जिसके बाद पूरा रहमत नगर हक मोईन या मोईन के नारों से गूंज उठा।
जिला अध्यक्ष जर्रार खान द्वारा ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहैमतुल्ला अलैह की 810 वी छठी शरीफ आयोजन
फ़रवरी 09, 2022
0
Tags