संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
लाखों रुपये के आभूषण चोरी
वसई ; - वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत नायगांव पूर्व क्षेत्र के रूम नं.102ए/विंग जिशान स्टार आरकेड में अज्ञात चोर द्वारा घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर,घर से विभिन्न प्रकार के आभूषण व नगदी चोरी कर फरार हो गए। शिकायतकर्ता श्रीशेख मरियम मोहम्मद हनीफ (40) ने शिकायत में पुलिस को बताया कि घर से अज्ञात चोर ने कुलमिलाकर 2,09,000 रुपये का माल चोरी की है,जिसमे 20 हजार रुपये नगद शामिल है। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात चोर के ऊपर केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गयी है।
लाखों रुपये के आभूषण चोरी
फ़रवरी 26, 2022
0
Tags