संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
हाईवे सुपारी लूट मामले में 3 और आरोपी गिरफ़्तार
वसई : - क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने हाईवे पर 75 लाख रुपये की सुपारी से भरे ट्रक को लूटकर भाग गए तीन और आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. मुख्य आरोपितों के खिलाफ 25 से अधिक मामले दर्ज हैं। गुरुवार 17 फरवरी को मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर सुपारी ले जा रहे ट्रक को छह चोरों ने लूट लिया. मामले के एक आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार रात को दबोच लिया। क्राइम ब्रांच के दस्तों ने राजस्थान, गुजरात और मुंबई में अन्य आरोपियों के लिए जाल बिछाया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि मामले के तीन आरोपी मुलुंड में छिपे हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने मुलुंड पुलिस की मदद से सिद्धार्थ जन्मजय (41), कौसिम खान (22) और अत्तर खान (26) को गिरफ्तार किया. सिद्धार्थ जन्मजय मुख्य आरोपी है और उस पर 25 से अधिक अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उपायुक्त डॉ. महेश पाटील (क्राइम) के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच यूनिट 1 के वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक अविराज कुऱ्हाडे, हितेंद्र विचारे, क्राइम ब्रांच यूनिट 2 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शाहूजी रणवरे, क्राइम ब्रांच यूनिट 3 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख, पेल्हार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास चौगुले, मांडवी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रफुल्ल वाघ ने इस ऑपरेशन में भाग लिया.
हाईवे सुपारी लूट मामले में 3 और आरोपी गिरफ़्तार
फ़रवरी 26, 2022
0
Tags