संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
शिवसेना विधायक की एमएमआरडीए आयुक्त से मांग चुनावी लॉलीपॉप : मनोज बारोट
वसई। दिनांक 18 फरवरी को शिवसेना के विधान परिषद के विधायक रविंद्र फाटक ने वसई तालुका की समस्याओं को लेकर एमएमआरडीए आयुक्त को निवेदन देकर तालुका के विकास कामों के लिए निधि उपलब्ध कराने की मांग की है. इसको लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट ने सवाल खड़े किए है. बारोट ने बताया कि, विधायक फाटक शायद भूल गए की वो सत्ताधारी पक्ष के विधायक है. मुख्यमंत्री उनका, एमएमआरडीए का अध्यक्ष उनका नगर विकासमंत्री उनका, फिर निधि की मांग एमएमआरडीए आयुक्त से क्यों ? सही मायने में विधायक जी द्वारा जिन विकास कामों की मांग की गई है इन सभी विकास कामों की तालुका को तुरंत आवश्यकता है, उसमें कोई संदेह नही है ? और ये भी सत्य है की यह सभी विकास काम भी सिर्फ एमएमआरडीए द्वारा ही संभव है. लेकिन बारोट ने आरोप लगाते हुए बताया की सही मायने में विधायक जी विकास काम करवाना ही चाहते थे तो उन्हें इन सब विकास कामों की याद बीते ढाई साल में क्यों नही आई? आज याद भी आई तो निधि की मांग भी गलत जगह कर दी. विधायक ने सीधे मुख्यमंत्री या शहर विकासमंत्री को निवेदन क्यों नही दिया? काम ही करवाना था तो सीधे एमएमआरडीए आयुक्त को आदेश देने की विनंती मुख्यमंत्री या नगर विकास मंत्री से करते. लेकिन ऐसा ना करते हुए विधायक जी ने आयुक्त से ही निधि की मांग की है. इसलिए इस कार्य को आनेवाले मनपा चुनाव को मद्देनजर रखकर, मतदाताओं को चुनावी लोलीपॉप दिखा कर गुमराह करने जैसा कार्य दिखाई दे रहा है. इसलिए मनोज बारोट ने आज मुख्यमंत्री, विरोधी पक्ष नेता और नगर विकास मंत्री को लिखित पत्र देकर यह विनंती की है कि, तालुका के सभी प्रलंबित विकास कामों को तुरंत शुरू करने के आदेश एमएमआरडीए को दिए जाए.
शिवसेना विधायक की एमएमआरडीए आयुक्त से मांग चुनावी लॉलीपॉप : मनोज बारोट
फ़रवरी 20, 2022
0
Tags