संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
विरार में एक कार्यक्रम में गायिका पर पैसों की बरसात, विडियो वायरल
वसई। विरार में एक गुजराती धार्मिक कार्यक्रम में लाखों रुपये की बारिश हुई है. एक प्रसिद्ध गुजराती गायक के शरीर पर सैकड़ों लोगों के नोटों के बंडल बिखेरने का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शनिवार रात 9 बजे विरार के पूर्व रायपाड़ा क्षेत्र के गोशाला में स्वयं चैतन्य शक्तिपीठ आनंद धाम गोशाला के माध्यम से रात 9:30 से 3 बजे के बीच धार्मिक कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर राजस्थान की कच्छ की प्रसिद्ध गायिका कोकिला गीताबेन रबारी, संतवनी उपासक गोविंदभाऊ गढ़वी, लोकगीतकार प्रतापदान गाढ़वी के गीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वसई-विरार, मीरा भायंदर, पालघर, मुंबई, ठाणे, गुजरात और महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों से हजारों गुजरातियों ने भाग लिया। हालांकि जब गाना बज रहा था तो एक-एक कर लाखों रुपए लुटाने का मामला सामने आया है। यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दूसरी ओर, चूंकि पुलिस को कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी नहीं थी, ऐसे में वे आयोजकों के संपर्क में हैं और मामले की जांच की जा रही है। हालांकि गाने पर पैसा खर्च करना कोई अपराध नहीं है, लेकिन इस बात को लेकर पूछताछ की जा रही है कि क्या कोरोना के नियमों का पालन किया गया. विरार थाने के पुलिस निरीक्षक सुरेश वराडे ने कहा कि दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
विरार में एक कार्यक्रम में गायिका पर पैसों की बरसात, विडियो वायरल
फ़रवरी 20, 2022
0
Tags