आम आदमी पार्टी सहजनवा का हुंकार
गोरखपुर सहजनवा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पंडित विजय आनन्द उपाध्याय ने रविवार को सहजनवा क्षेत्र के ग्राम सभा चांद पार उसरी पाली मुंडा महाराबारी साहू खोर समेत दर्जनो गावो में जनसंपर्क किया।
उन्होंने जनता के बीच मे जाकर सरकार की चुनावी घोषणा को पूरा करने का वादा किया.उन्होंने बताया की हमारी सरकार बनी तो क्षेत्र का चौमुखी बिकास होगा.
उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह यूपी में भी बिजली मुख्त होगी.शिक्षा बेहतर होगी.इतना ही नही उचित उपचार के लिए मोहल्ला क्लिनिक भी खोला जाएगा.
विजय उपाध्याय जनसंपर्क के दौरान कहा कि पिछली सरकारे गुमराह करके यूपी की जनता को ठगने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि हम बराबर जनता के बीच चल रहे है.हमे भरपूर जनता का समर्थन मिल रहा है इस दौरान मुख्य रूप से कुसुम साहनी आरती गौतम दुर्गावती भगेलु प्रसाद संतोष यादव हरि शंकर पांडे मीनाक्षी पांडे विवेक शर्मा हरी लाल यादव धर्मेंद्र सिंह महेंद्र सिंह कौशल त्रिपाठी सूरज सिंह सलीम अहमद महेंद्र शर्मा अनेकों कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आम आदमी पार्टी सहजनवा का हुंकार
फ़रवरी 14, 2022
0
Tags