थाना चौरीचौरा क्षेत्रान्तर्गत फिन केयर स्माल फाईनेन्स बैंक राघोपुर की सेंधमार कर चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 11.02.2022 की रात्रि में फिन केयर स्माल फाईनेन्स बैंक राघोपुर की सेंधमारी कर चोरी हुई थी । घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक चौरीचौरा, गोरखपुर के कुशल नेतृत्व में थाने की पुलिस टीम, स्वाट टीम एवं सर्विलान्स टीम की संयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 52/22 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त आकाश यादव पुत्र परशुराम यादव निवासी गायघाट बुजुर्ग थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर को आज दिनांक 14.02.2022 को समय 11.00 बजे तरकुलहा माता मंदिर के गेट के पास हाइवे के किनारे से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत मुकदमा–
मु0अ0सं0 52/22 धारा 457/380/411 भादवि थाना चौरी चौरा गोरखपुर
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
आकाश पासवान पुत्र विनोद पासवान निवासी मेहिया थाना झंगहा गोरखपुर
बरामदगी व जामातालाशी-
1. एक अदद टेबलेट (बरामदगी – चोरी की गयी टेबलेट)
2. दो अदद मोबाइल (जमातालाशी)
3. कुल 120 रुपए (जमातालाशी)
गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थान-
दिनांक 14.02.2022 समय 11.00 बजे, स्थान- तरकुलहा माता मंदिर के गेट के पास हाइवे
गिरफ्तार करने वाली टीम–
1. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शर्मा – स्वाट टीम
2. उ0नि0 धीरेन्द्र राय – सर्विलांस सेल
3. उ0नि0 विनय कुमार – थाना चौरी चौरा
4. उ0नि0 मदन मोहन मिश्र – थाना- चौरी चौरा
5. का0 पिन्टू कुमार – थाना चौरी चौरा
6. हे0का0 अरुण खरवार – स्वाट टीम
7. का0 करुणा पति तिवारी – स्वाट टीम
8. का0 दुर्गेश मिश्रा – स्वाट टीम। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
थाना चौरीचौरा क्षेत्रान्तर्गत फिन केयर स्माल फाईनेन्स बैंक राघोपुर की सेंधमार कर चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
फ़रवरी 14, 2022
0
Tags