संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार द्वारा मुफ्त शिविर कैम्प शिवसेना नेता पंकज देशमुख , भावी नगरसेवक जर्रार खान ,आसिफ खान एजाजुल हक के नेतृत्व में हुआ सम्पन्न
नालासोपारा - पालघर जिले के नालासोपारा पूर्व के रहमत नगर में आज दिनांक 25 /2/ 2022 को प्रभाग क्रमांक 16 में महाराष्ट्र सरकार के द्वारा मुफ्त शिविर कैम्प शिवसेना जनसंपर्क कार्यालय रहमत नगर में आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से शिवसेना नेता पंकज देशमुख और रहमत नगर के शिव सैनिकों द्वारा आयोजित मुफ्त फुल बॉडी चेक अप मुफ्त चश्मा शिविर का कैम्प रखा गया । प्रभाग 16 के सभी नगर वासियो ने शिवसेना सरकार द्वारा इस मेडिकल कैम्प का वार्ड क्रमांक 16 की जनता ने पूरा ने लाभ लिया । अल्पसंख्यक नेता जर्रार खान के मुताबिक लगभग 3 सौ 50 लोगो को चश्मा दिया गया और फुलबोडी चेकप भी लगभग 4 सौ 50 से 500 लोगो ने शिवसेना सरकार मुफ्त शिविर का लाभ लिया ।
इस मुफ्त शिविर में मुख्य रूप से शिवसेना नेता पंकज देशमुख , माजी नगरसेवक किशोर नाना पाटिल , भावी नगरसेवक जर्रार खान , आसिफ खान , एजाजुल हक़ , निहाल शेख , आलम खान , हाजी शागीर भाई , शमशाद खान , अमजद सय्यद , सलीम कुरेशी , गुलजार शेख , संजय गोपीलाल जैन , वसीम शेख आदि शिवसेना नेता , शिव सैनिक व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
महाराष्ट्र सरकार द्वारा मुफ्त शिविर कैम्प शिवसेना नेता पंकज देशमुख , भावी नगरसेवक जर्रार खान ,आसिफ खान एजाजुल हक के नेतृत्व में हुआ सम्पन्न
फ़रवरी 26, 2022
0
Tags