Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

पाँच घण्टे के मशक्कत के बाद वन विभाग और महावत ने किया काबू

 पिकप से ठोकर लगते उग्र हुई हाथी मचाया उत्पात तोड़ी पिकप

पाँच घण्टे के मशक्कत के बाद वन विभाग और महावत ने किया काबू




सहजनवा गोरखपुर-गीडा थाना क्षेत्र के भरसाड़ में रविवार को निकले कलश यात्रा में शामिल हुई हाथी को सोमवार सुबह लगभग सुबह 6:00 बजे पिकप चालक ने पीछे से ठोकर दिया। ठोकर लगते ही हाथी उग्र हो गयी। और पिकप को करीब दो घण्टे तक पटक कर उसके पुर्जे उखाड़ डाले। और सिवान में जाकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। बिगड़ैल हाथी द्वारा उत्पात मचाने की जानकारी जैसे हुई भारी संख्या में ग्रामीण तमाशाबीन बने रहे। घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन तथा वन विभाग को दी गयी। मौके पर पहुची वन विभाग की टीम ने महावत बुलाकर हाथी को कब्जे में लिया।
मिली जानकारी से भरसाड़ गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण यज्ञ का आयोजन किया गया है। रविवार को कलश यात्रा में दो हाथियों को शामिल किया गया था। सोमवार को बांसगांव से यज्ञ में शामिल होने के लिए आई हाथी को लेकर महावत घर जा रहा था। सुबह 6 बजे के करीब गांव के सिवान के बाहर सेमरहवा बाबा स्थान के पास हाथी पुल पर चढ़ रही थी। उसी दौरान पीछे से आ रहा पिकप चालक ने हाथी को ठोकर मार दिया। ठोकर लगते ही हाथी उग्र हो गयी। और पिकप को दौड़ा लिया। हाथी को दौड़ाते देखकर चालक पिकप छोड़ कर भाग निकला। इसके बाद हाथी पिकप से दो घण्टे के करीब लड़ती रही। उसके पुर्जे उखाड़ कर फेंक डाला। और सिवान के अंदर जाकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। भारी संख्या में ग्रामीण मूकदर्शक बनी रहे। जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक गीडा तथा वन क्षेत्राधिकारी अजय कुमार वन दरोगा विजय शुक्ल वन रक्षक श्रेष्ठा श्रीवास्तव मौके पर पहुचे। करीब डेढ़ दर्जन महावत को मौके पर बुलाकर हाथी पकड़ने का प्रयास किया। करीब 5 घण्टे काफी मशक्कत के हाथी को सिवान के बाग में बुलाकर महावतों ने उसे पेड़ में बांध दिया। और महावत उसे अपने नियंत्रण में लेने की कोशिश में गये हुए है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies