फाइनेंस मैनेजर पर कर्मचारी को बंधक बनाने का आरोप
गोरखपुर/सहजनवा थाना क्षेत्र में एक फाइनेंस मैनेजर पर 8 दिन से अपने एक कर्मचारी को बंधक बनाने का आरोप है। घरवालों के मुताबिक फाइनेंस मैनेजर ने कर्मचारी की बाइक तक छीन ली है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।
सहजनवा नगर पंचायत के लुचुई वार्ड 10 में एक फाइनेंस कंपनी संचालित होती है। जो ग्राहकों को किस्त पर कर्ज देती है। आलोक कुमार वर्मा निवासी ख़ालिकगढ़ थाना पुरन्दपुर जिला महराजगंज इसी कंपनी में कर्मचारी हैं। वह ग्राहकों को पैसा वितरण करने की जिम्मेदारी देखता है। निर्धारित समय पर ग्राहकों से किश्त वसूल कर कंपनी में जमा करता था। आरोप है कि कुछ ग्राहकों द्वारा किस्त समय से न जमा कर पाने पर फाइनेंस कंपनी मैनेजर और उनके कुछ अधिकारी आठ दिन से एक कमरे में बंधक बना रखे हुए थे और बाइक भी छीन लिए थे। वितरण किये गये पैसे को वापस करने का दबाव बना रहे थे। परिवारीजनों की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक अंजुल कुमार ने कहा मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव