संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ ने मनाई संत रविदास-छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती
वसई ; - राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ, पालघर जिला (अ.सं), श्री संत शिरोमणि रविदास सेवाभावी मंडल, नालासोपारा और रोहिदास स्थानीय पंचायत, नालासोपारा द्वारा आयोजित बुधवार दिनांक 23 फरवरी 2022 को जाधव रेजीडेंसी, आशीर्वाद ओपन ग्राउंड हॉल, दत्तनगर, नालासोपारा में संयुक्त रूप से श्री संत शिरोमणि रविदास महाराज की 645 वीं जयंती इसके साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती उत्सव 2022 पारंपरिक तरीक़े से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। इस कार्यक्रम में नालासोपारा विधायक क्षितिज हितेंद्र ठाकुर, कार्यक्रम के अध्यक्ष विधायक भाऊसाहेब कांबली, पूर्व नगरसेवक अरुण हरिश्चंद्र जाधव सहित रोहिदास समुदाय के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। महिलाओं द्वारा हल्दी कार्यक्रम किया गया। आयोजन को सफल बनाने के लिए उपरोक्त सभी संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया, समाज के सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया और आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। इस कार्यक्रम में पूर्व सभापति निलेश देशमुख, संदेश जाधव, रामदास वाघमारे, प्रकाश आहिरे, प्रभाकर खटावकर आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ ने मनाई संत रविदास-छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती
फ़रवरी 25, 2022
0
Tags