संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर वसई-विरार तहसीलदार कार्यालय के सामने भाजपा का आंदोलन
वसई : - बम धमाकों में सैकड़ों मुंबईकरों की हत्या करने वाले अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी दाऊद इब्राहिम के मास्टरमाइंड नवाब मलिक को मंत्री पद के रूप में रखना क्या महाराष्ट्र का अपमान नहीं है? यह सवाल आज यहां भाजपा वसई विरार जिलाध्यक्ष राजन नाइक ने पूछा है। उन्होंने कहा कि दाऊद का दासी होने का आरोप देशद्रोह जितना ही गंभीर है, ऐसे में राज्य कैबिनेट में मंत्री का होना सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक है. राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर वसई-विरार जिले में भाजपा ने तहसीलदार कार्यालय के सामने धरना दिया. आंदोलन में जिलाध्यक्ष राजन नाइक, महासचिव उत्तम कुमार, राजू म्हात्रे, उपाध्यक्ष मनोज बरोट, विश्वास सावंत, प्रवीण गावड़े, नयन शाह, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रज्ञा पाटिल, मंजरी पंड्या युवा मोर्चा अध्यक्ष अभय कक्कड़, महामंत्री विनीत तिवारी शहर अध्यक्ष नारायण मांजरेकर, कपिल म्हात्रे, रामानुजम सिंह समेत सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे. उसके बाद उप तहसीलदार प्रदीप मुकने को ज्ञापन सौंपा गया।
अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर वसई-विरार तहसीलदार कार्यालय के सामने भाजपा का आंदोलन
फ़रवरी 25, 2022
0
Tags