शहीद संतोष यादव को अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
रूद्रपुर (देवरिया)। आतंकियों के साथ मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिक संतोष यादव को अधिवक्ताओं ने श्रद्धांजलि आर्पित की।
सोमवार को रूद्रपुर तहसील बार संघ के अध्यक्ष अनिल दुबे की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर शहीद संतोष यादव के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।
बताते चलें कि तहसील क्षेत्र के ग्राम टड़वाँ निवासी संतोष यादव श्रीनगर में आतंकियों से लड़ते हुए मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हो गए थे ।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से अनिल दुबे, रमेश मणि त्रिपाठी, राजशरण सिंह, वशिष्ठ नारायण पाण्डेय, कौशल पति पाठक, फणीन्द्र नाथ पाण्डेय, नागेंद्र राव, विश्वविजय मल्ल, गोपीनाथ यादव, राजेश त्रिपाठी, सत्यानन्द पाण्डेय, अजित त्रिपाठी, परशुराम मिश्र, राजेश्वरी मिश्र आदि अधिवक्ता शामिल रहे । हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव