निरन्तर अति गम्भीर प्रकृति के अपराधों में लिप्त अभियुक्तगण के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
जिलाधिकारी गोरखपुर के आदेशानुसार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में आज दिनांक 20.02.2022 को थाना शाहपुर में गिरोह सरगना विपुल कुरैशी उर्फ शाहिल पुत्र शाहिद निवासी गीता वाटिका जेल रोड थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर एवं उसके साथी छोटू उर्फ फिरोज पुत्र सलीम निवासी बड़गो थाना खोराबार जनपद गोरखपुर के विरूद्ध मु0अ0सं0 086/2022 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द और समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया है । ज्ञातव्य हो कि अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 23.10.2021 को थाना क्षेत्र शाहपुर में कुमारी प्रियां सिंह से समय करीब 04.40 बजे शाम को सृजन हास्पिटल के बगल गली में अभियुक्त विपुल कुरैशी उर्फ शाहिल व छोटू उर्फ फिरोज द्वारा मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोबाइल फोन छीन कर भागने का प्रयास किया इसी बीच प्रिया सिंह द्वारा मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे अभियुक्त विपुल कुरैशी को पकड़ने का प्रयास किया गया जिसमें कुमारी प्रिया सिंह को अभियुक्त गण करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए भागे थे जिससे कु0 प्रियां सिंह को काफी गंभीर चोटे आयी थी । जिससे जनता में भय एवं आतंक का माहौल व्याप्त हो गया था । पूर्व में किये गये विभिन्न गम्भीर अपराधों में प्राप्त जमानत की शर्तों का घोर उल्लघन करते हुए निरन्तर लूट, हत्या का प्रयास सम्बन्धी अति गम्भीर प्रवृत्ति के अपराध कारित किये गये है।
अभियुक्तगण का नाम पता-
1. विपुल कुरैशी उर्फ शाहिल पुत्र शाहिद निवासी गीता वाटिका जेल रोड थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
2. छोटू उर्फ फिरोज पुत्र सलीम निवासी बड़गो थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
आपराधिक इतिहास-
विपुल कुरैशी उर्फ शाहिल पुत्र शाहिद निवासी गीता वाटिका जेल रोड थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
1. मु0अ0सं0 453/21 धारा 392,323,336,411 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
2. मु0अ0सं0-196/2020 धारा 307,120 बी भादवि थाना शाहपुर जनपद, गोरखपुर
छोटू उर्फ फिरोज पुत्र सलीम निवासी बड़गो थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
1. मु0अ0सं0 453/21धारा 392,323,336 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
छोटू उर्फ फिरोज। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव