चुनाव आयोग द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का एनआईसी में रेंडमाइजेशन किया गया
जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रेक्षक व राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी या उम्मीदवार रहे मौजूद
गोरखपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद गोरखपुर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के दिशा में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विजय किरन आनंद के नेतृत्व में समस्त कार्यवाही पूर्ण पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित की जा रही है। एनआईसी सभागार में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए पुलिस प्रेक्षक सामान्य प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक तथा राजनीतिक पार्टियों की उम्मीदवार या प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट मशीन का रेंडमाइजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। यहां पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। कंप्यूटर के माध्यम से रेंडमाइजेशन करने के उपरांत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मशीनों की विधानसभा वार सूची उपलब्ध कराई गई। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 9 विधानसभाओं हेतु 4956बीयू, 4956 सीयू तथा 5370 वीवीपैट लगाई गई है जिसमें 2205 बीयू 448 सीयू 196 वीवी पैट रिजर्व मशीनें रखी गयी है जनपद गोरखपुर की नौ विधानसभा में 4126 बूथों बनाये गये है विधानसभावार कैंपियरगंज विधानसभा के 461 बूथों में 555 बीयू 555 सीयू 600 वीवी पैट पिपराइच के 450 बूथों में 540 बीयू 540 सीयू 585 वीवी पैट गोरखपुर शहर के 471 बूथों में 565 बीयू 565 सीयू 615 वीवी पैट गोरखपुर ग्रामीण के 460 बुथो में 552 बीयू 552 सीयू 600 वीवी पैट सहजनवा के 453 बूथों में 545 बीयू 545 सीयू 590 वीवी पैट खजनी के 458 बूथों में 550 बीयू 550 सीयू 595 वीवीपैट चौरीचौरा के 397 बूथों में 476 बीयू 476 सीयू 515 वीवीपैट बांसगांव के 465 बूथों में 558 बीयू 558 सीयू 605 वीवीपैट चिल्लूपार के 511 बूथों में 615 बीयू 615 सीयू 665 वीवी पैट लगाए गए हैं। जिनका कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में प्रेक्षकगण व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में रेंडमाइजेशन किया गया है। ज्ञातव्य हो कि जनपद में जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में चुनाव से जुड़ी हुई सभी कार्यवाही पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराई जा रही हैं।इस अवसर पर
इस अवसर पर 320 कैम्पियरगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से सामान्य प्रेक्षक कारी गोवडा 321 पिपराइच विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से सामान्य प्रेक्षक सन्दीप नन्दूरी 322 तथा 323 गोरखपुर शहर तथा गोरखपुर ग्रामीण विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डा नवनीत मोहन 324 सहजनवां विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्रीमती के निर्मला 325 खजनी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डी डी जडेजा 326 चौरी चौरा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से सामान्य प्रेक्षक टी0 अब्राहम 327-बांसगांव विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्रीमती प्रेरणा दीक्षित 326 चिल्लूपार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक कान्तीलाल बाबूराव उपम 320 कैम्पियरगंज 321 पिपराइच 322 गोरखपुर शहर 323 गोरखपुर ग्रामीण के व्यय प्रेक्षक प्रदीप शौर्य 324 सहजनवां 325 खजनी के व्यय प्रेक्षक अभिमन्यु सिंह यादव 326 चौरी चौरा 327 बांसगांव तथा 328 चिल्लूपार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से व्यय प्रेक्षक जे प्रेमानन्द तथा पुलिस प्रेक्षक विपिन शंकर राव अहिरे सहित विभिन्न अन्य अधिकारीगण उप जिला निवार्चन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त राजेश कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा स्वीप प्रभारी/ सीडीओ इंद्रजीत सिंह पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जे एन मौर्य व 9 विधानसभाओ के रिटर्निंग अफसर व सहायक रिटर्निग अफसर तथा प्रत्याशीगण व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
चुनाव आयोग द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का एनआईसी में रेंडमाइजेशन किया गया
फ़रवरी 20, 2022
0
Tags