संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
रिक्शा यात्रियों की समस्याओं पर एमबीवीवी पुलिस आयुक्त से मिले हितेश जाधव
विरार : - वसई-विरार शहर पुलिस अब शराब के नशे में धुत रिक्शा चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी, जो दिन-रात यात्रियों से मारपीट कर दहशत फैला रहे हैं. एमबीवीवी पुलिस आयुक्त ने चेतावनी दी है कि वसई-विरार शहर में पुलिस की रात्रि गश्त बढ़ाकर कार्रवाई की जाएगी. वसई-विरार शहर में रात के समय विद्रोह करने वाले रिक्शा चालकों ने मनमानी शुरू कर दी है और कुछ नाबालिग रिक्शा चालक शराब और नशीली दवाओं का सेवन कर महिलाओं, बच्चों, युवा लड़कियों और वरिष्ठ नागरिकों के साथ झगड़ने लगते हैं. दुर्व्यवहार, उत्पीड़न, यात्रियों के जिद्दी व्यवहार, उनके प्रति अनादर के प्रकार देखे जाते हैं। रिक्शा स्टैंड पर खड़े कुछ रिक्शा चालक यात्रियों से मजाक-मस्करी, अश्लील मजाक, महिलाओं से छेड़छाड़ आदि करते नजर आते हैं. इसका परिणाम सामान्य यात्रा वर्ग में दहशत और घबराहट का माहौल रहा है। प्रहार जनशक्ति पार्टी के ठाणे प्रमुख व पालघर जिलाध्यक्ष हितेश जाधव ने इस गंभीर मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया है और राज्य के वरिष्ठ पुलिस प्रशासन में लिखित शिकायत दर्ज की है. हितेश जाधव और एमबीवीवी सीपी सदानंद दाते के बीच विस्तृत चर्चा के बाद वसई-विरार शहर के पुलिस आयुक्त ने उनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इस संबंध में कार्रवाई करने का फैसला किया है. इसी तरह हितेश जाधव ने प्रशासन को बताया कि अघोषित किराया वृद्धि से यात्रियों की आर्थिक लूट शुरू हो गई है. उप-क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विरार ने हितेश जाधव को आश्वासन दिया है कि यातायात पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी जल्द ही वसई-विरार शहर में रिक्शा किराया वृद्धि के मुद्दे पर चर्चा और समाधान करेंगे।