संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
बहुजन विकास आघाडी द्वारा मुफ्त आरोग्य शिविर व चश्मा बांटने का कार्यक्रम समाजसेवक नीलेश चौधरी द्वारा किया गया
युवा नेता विधायक क्षितिज ठाकुर आरोग्य शिविर में शिरकत किये
नालासोपारा : - पालघर जिले के नालासोपारा पूर्व के ओसवाल नगरी रहमत नगर में बहुजन विकास अघड़ी द्वारा मुफ्त आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल होकर इस आरोग्य शिविर का लाभ उठाया जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोगों को मुफ्त चश्मा भी बांटा गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे बहुजन विकास आघाडी युवा नेता व आमदार क्षितिज ठाकुर और साथ ही मौजूद रहे बहुजन विकास अघड़ी वरिष्ठ नेता उमेश नायक, बहुजन विकास अघड़ी अल्पसंख्यक विभाग जिला अध्यक्ष इस्माइल खान,मा,सभापति निलेश देशमुख, मा,सभापति भरत मकवाना,
मा,नगरसेवक अरुण जाधव,मा,नगरसेवक समानी
इस कार्यक्रम के आयोजक समाज सेवक निलेश चौधरी, समाज सेवक अमजद अली सामानी, बाबू गावडे, प्रदीप निपाणे, अजीत निपाणे, बबलू कुरैशी, रफीक शेख, जुल्फिकार मेमन, मोहम्मद रमजान हाफिज जी, ठाकुर अजीत सिंह, अशोक चौहान, केशव बाइट, समाज सेवक इजहार शेख, भास्कर पुजारी, बहुजन विकास अघड़ी नेता सुनीता यादव,चांद शेख, सैयद रियाज, सत्य प्रकाश सिंह, पंडित महेंद्र शर्मा, अयूब शेख, समाज सेवक रफीक अंसारी व भारी संख्या में बहुजन विकास आघाडी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे । आपको बता दे कि बहुत जल्द वसई विरार महानगर पालिका के चुनाव आने वाले हैं जिसके कारण वसई विरार में हर पार्टियों की गतिविधि बढ़ रही है और सभी अपने अपने तरीके से हर तरह के कार्यक्रम के आयोजन कर रहे हैं जिस कारण कहीं ना कहीं जनता का भी लाभ हो रहा है।