कायाकल्प योजना के तहत बने कम्पोजिट विद्यालय की चारदीवारी,और हेंडवास यूनिट मनबढो ने तोड़ा
हरपुर बुदहट थानां क्षेत्र के बैजलपुर स्थित कम्पोजिट अपर प्राथमिक विद्यालय बैजलपुर की चारदीवारी और बच्चो के लिये लगा हैंडवाश यूनिट को बीती रात अज्ञात मनबढो ने तोड़ दिया। मनबढ़ इससे पहले भी विद्यालय परिसर में रात के समय घुसकर तोड़फोड़ कर चुके है।
बताते चले कि बैजलपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय और जूनियर स्कूल एक ही चारदीवारी में स्थित है पिछले वितीय वर्ष में कायाकल्प योजना के तहत विद्यालय का सुन्दरीकरण किया गया था ,जिसमे चारदिवारी भी बनाई गई थी। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रधान द्वारा बच्चो के लिये हेंडवास यूनिट बनाया गया था, बीती रात कुछ अज्ञात मनबढो ने विद्यालय की चारदीबारी ध्वस्त कर अंदर प्रवेश कर बच्चो को हेंडवास यूनिट की टोटियां ध्वस्त कर दी गयी । प्रधान व प्रधानाचार्य कमल भास्कर ने बताया कि इससे पहले भी दो बार चारदीबारी और टोटियों को तोड़ा गया था।
प्रधानाचार्य कमल भास्कर व प्रधान की सूचना पर हरपुर बुदहट पुलिस मनबढो की तलाश कर रही है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
कायाकल्प योजना के तहत बने कम्पोजिट विद्यालय की चारदीवारी,और हेंडवास यूनिट मनबढो ने तोड़ा
फ़रवरी 25, 2022
0
Tags