जालसाजों ने उड़ाया खाते से हजारों रुपये
चिलुआताल थाना क्षेत्र के बरगदवा निवासी एक युवक के खाते से बुधवार को जालसाजों ने हजारों रुपये उड़ा देने के बाद मोबाइल पर मैसेज आने के बाद जानकारी हुई पीड़ित ने तत्काल बैक के हेल्प लाइन नम्बर पर डायल कर संबंधित बैंक को सूचना दी।
स्थानीय थाना क्षेत्र के बरगदवा निवासी आरविन्द चौहान पुत्र रामप्यारे चौहान का मोहरीपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में खाता है, जिसमें 90810 रुपये जमा था बुधवार को दिन में करीब डेढ़ बजे के आस-पास खाता धारक के खाते से 92800 रुपये निकलने का मैसेज आने पर पीड़ित ने तत्काल बैंक के ट्रोल फ्री नंबर पर पैसा कटने की सूचना दी। अवगत कराने के बाद तत्काल बैक पहुंच कर सबंधित अधिकारी को घटना की जानकारी दी। वहीं, साइबर थाने में तहरीर देकर पैसा वापस कराने की मांग की। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव