हम भारती न्यूज़
ब्रेकिंग फिरोजाबाद
रिपोर्टर नवनीत गौतम
भारतीय रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिनाँक 14 से 18 फरबरी 2022 तक वित्तीय साक्षरता मनाया जा रहा है
Go digital go secuor डिजिटल चुनो सुरक्षा के साथ
थीम को फोकस करते हुए विभिन्न बैंको द्वारा गांव में कैम्प लगाकर उक्त का प्रचार प्रसार किया जा रहा है
जनपद फ़िरोज़ाबाद में साक्षरता केन्द्र का संचालन bank of india और नाबार्ड द्वारा किया जा रहा है आज 14/2/2022 को क्रिसील फाउंडेशन द्वारा ग्राम पंचायत अकबरपुर कुतुकपुर में वित्तीय साक्षरता के अन्तर्गत जागरूकता कैम्प लगाया गया 30 से 40 लोगो ने प्रतिभाग किया जिसमे सेन्टर मैनेजर मोहित कुमार गौतम द्वारा ( डिजिटल चुनो सुरक्षा के साथ ) लोगो को पूरी जानकारी दी गई जिसमें रामप्रकाश प्रधान जी और BMM सुभाष चन्द्र व आनंद कुमार ने भी प्रतिभाग किया लोगों को डिजिटल फ्रोड्स के बारे में जानकारी दी गई
CFL सेन्टर उत्तरारा जसराना फ़िरोज़ाबाद
क्रिसील फाउंडेशन द्वारा मनाया जा रहा वित्तीय साक्षरता सप्ताह
फ़रवरी 16, 2022
0
Tags