संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
राष्ट्रीय सेवा भावी संगठन के सी एन क्लब द्वारा एक दिवसीय अंतरराज्यीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन हुआ सम्पन्न
पालघर , 6 फरवरी 2022.जिले के बोईसर शहर में राष्ट्रीय सेवाभावी सामाजिक संगठन के सी एन क्लब द्वारा कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता बोईसर (पूर्व) के खैरापड़ा ग्रामपंचायत अंतर्गत JSW ग्राउन्ड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वास्तिक इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर रोहितास शर्मा , लोक कल्याण संस्था के अध्यक्ष व पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य स्वामीनाथ पांडे, केसीएन क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदन मिश्र त्यागी, प्रदेश अध्यक्ष गंगाधर जागुश्टे, राष्ट्रीय सहसचिव नीता राऊत, सहित बाबू शिव सिंह विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट हेड जुनेद कुरैशी व इंस्ट्रक्टर वीरेन्द्र पटेल रहे। आयोजन में ग्राण्ड चैंपियनशिप में महाराष्ट्र की बालिका खिलाड़ी प्रांजलि ए. चव्हाण ने स्वर्ण पदक जीता, कार्यक्रम की शुरुवात राष्ट्रवादी नारों के साथ खिलाड़ियों व कमेटी द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर की गई बाद में मुख्य अतिथि के हाथों नारियल फोड़ कर व दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगान के साथ किया गया। प्रतियोगिता में कुल 11 प्रान्तों के खिलाड़ियों ने भाग लिया । इसमें महाराष्ट्र,गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार,तमिलनाडु, केरला,ओडिसा,हरियाणा,पंजाब, मध्यप्रदेश,राजस्थान से बच्चो ने हिस्सा लिया। बच्चो का शारिरिक व बौद्धिक विकास हेतु संस्था द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। लगातार स्पर्धा के बाद विजेता बच्चो को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल, ट्रॉफी तथा खेलकूद प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में इंस्ट्रक्टर शहनाज़ शेख़, उज्ज्वलता धोड़ी व अंपायर निखिल जोशी, दिव्य रंजन बेहरा, यशवीर सैनी, कुशेश पटेल के सहयोग से कार्यक्रम सफल सम्पन्न हुआ।
प्रतियोगिता में वर्षा, सुमित , पुनीत ,चैतन्य, साई, आरूषि, आकाश , आदर्श को गोल्ड, व श्रावणी, प्रणय ,आदित्य , वंश, अयान , रोशनी, लक्ष्य, अष्टविनायक को सिल्वर मेडल जीता । कार्यक्रम में आयोजक मण्डल के प्रदेश सचिव इम्तियाज खान, कोंकण मंडल की अध्यक्ष संगीता जायसवाल, महासचिव देवेंद्र मेश्राम, सचिव गुलाब सिंह, पालघर जिला अध्यक्ष मनोज यादव, उपाध्यक्ष रोहित सिंह, जिला सचिव येजुवेंद्र सावे, रामनगीना यादव, राजनारायण यादव, प्रदीप पाण्डेय, विनोद तिवारी, गाजीपुर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जितेंद्र चौहान,चन्दन झा, सहित दर्शक व सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार मित्र अजीत सिंह, कपिलदेव मिश्र, संजय गरजे, नितेंद्र मेश्राम, रतलाम सिंह सैनी, सोनू अनिल शर्मा के अलावा क्लब के पदाधिकारी तथा भारी संख्या में सदस्यगण मौजूद रहे। और कार्यक्रम के अंतः में स्वागत व सम्मान के क्रम में सभी अतिथियों व क्लब के पदाधिकारीयो तथा सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् गीत से किया गया।
राष्ट्रीय सेवा भावी संगठन के सी एन क्लब द्वारा एक दिवसीय अंतरराज्यीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन हुआ सम्पन्न
फ़रवरी 07, 2022
0
Tags