संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
विरार में दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या
विरार : - विरार पूर्व मनवेल पाड़ा रोड पर नालासोपारा विरार मनवेल पाड़ा 90 फीट रोड पर शनिवार को दोपहर में 1: 30 बजे के आसपास के समय चव्हाण के ऊपर दो अज्ञात लोग मोटरसाइकिल से आये और फायरिंग करके फरार हो गये । इस फायरिंग में चव्हाण गम्भीर रूप से जख्मी हो गया उसको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले गए जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक चौहान व्यापारी हैं जो फर्नीचर और फेरीवालों से,बाजार लगवाने का काम करता था। पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल पर आये दो आरोपियों ने चार राउंड गोलियां चलाईं जिससे चौहान की मौत हो गई।अभी तक यह पता नही चल पाया है कि किन कारणों से फायरिंग की गई।पुलिस मामले की जांच कर रही है।