Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

मां कुंती के नेतृत्व में लगाया गया निशुल्क नेत्र शिविर,दी गई फ्री दवाएं




दीन दुखियों का सेवा परमात्मा की सेवा- मां कुन्ती देवी

लोगों की मदद करने में मिलती है खुशी- मुरारी लाल गुप्ता

कुशीनगर जिले के कसया तहसील के धुरियां रोड पर स्थित सबया में मां कुंती भवन पर एस.एच.एफ ट्रस्ट व मां कुंती देवी के सहयोग से क्षेत्र में राशन एवं कंबल वितरण के बाद नेत्र से पीड़ित लोगों व महिलाओं की आंखों की जांच कर उन्हें फ्री दवा वितरित की गई।
शिविर में लगभग 295 मरीजों का सफल नेत्र परीक्षण की गई, जिसमें 46 मरीज मोतियाबिंद से चिन्हित पाए हुए।
जिन्हें 17 फरवरी दिन गुरुवार को कसया से बस द्वारा गोरखपुर मोतियाबिंद का ऑपरेशन हेतु भेजा जाएगा व उन्हें दूसरे दिन पुनः घर को प्रस्थान कर दिया जाएगा।
कार्यक्रम के आयोजक मां कुंती देवी ने कहा कि कसया क्षेत्र में हजारों लोग ऐसे हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के साथ कई बीमारियों से भी ग्रसित हैं।पिछड़ेपन की वजह से वे अपनी बीमारियों का इलाज नहीं करवा पाते, ऐसे में लोगों की मदद करने से मुझे खुशी मिलती है।
 इस निशुल्क नेत्र जॉंच शिविर में करीब 295 लोगों के नेत्र की जांच करने के बाद उन्हें निशुल्क दवाएं दी गई।
एसएचएफ ट्रस्ट के ट्रस्टी अरुण प्रकाश ने कहा कि हमारा प्रयास है कि लोग अपने नेत्रों का ठीक प्रकार से रखरखाव करें और यदि उन्हें आंखों या दृष्टि से संबंधित कोई समस्या है तो वह समय रहते ही इनकी जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि नेत्र जांच शिविर को लगाने का उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचते हुए उन्हें आंखों की देखभाल के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने इस अवसर पर मां कुंती परिवार के पूरी टीम को अपनी शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी इसी तत्परता से काम करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर  समाजसेवी व पत्रकार पवन कुमार गुप्ता के साथ समाजसेवी मुरारी लाल गुप्ता,आर्यन वर्मा,श्यामसुंदर,दिनेश चंद,अजय शर्मा, किताबू अंसारी, प्रमोद का सराहनीय सहयोग रहा। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies