ईश्वरचंद ने लोगों के बीच अपनी बातें रख लोगों से मांगा आशीर्वाद
देवरिया। बहुजन मुक्ति पार्टी ने जिले की बरहज विधानसभा क्षेत्र से ईश्वरचन्द विश्वकर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी0एल0 मातंग ने ईश्वरचन्द की कर्मठता को देखते हुये उन्हें प्रत्याशी बनाया है। ईश्वर चंद विश्वकर्मा बरहज विधानसभा में घर घर जाकर लोगों के बीच में अपनी बातें रख कर उनसे आशीर्वाद मांगते हुए अपने को विजई बनाने का सहयोग भी मांग रहे हैं।
ईश्वर चंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि सरकार बनने पर संविधान में वर्णित धारा 40, धारा 41 और 42 को लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं नौजवानों से यह उम्मीद करता हूं कि नौजवान खुलकर सामने आए और हमारा साथ दें। अपने पार्टी का जो नीति है उसे ₹10 के स्टांप पेपर पर छपवा कर लोगों के बीच में इस आशा विश्वास के साथ दे रहे हैं कि वह अपने मुद्दे पर हमेशा अटल रहेंगे और जो भी बात लिखी गई है उसे पूरा भी कराएंगे। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए आजीवन संघर्ष करता रहूंगा। उनके सम्मान के लिए हमेशा लड़ता रहूंगा। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
ईश्वरचंद ने लोगों के बीच अपनी बातें रख लोगों से मांगा आशीर्वाद
फ़रवरी 20, 2022
0