मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशियों ने लोगों से मांगा जनसमर्थन
देवरिया। मौलिक अधिकार पार्टी 339 रामपुर कारखाना विधानसभा के प्रत्याशी इंद्र मोहन विश्वकर्मा ने विधानसभा के सभी गांव में साइकिल से घूम कर लोगों से आशीर्वाद मांग रहे हैं। उनका कहना है कि अभी तक आप लोगों ने फोर व्हीलर से आने वाले सभी प्रत्याशियों को विजई बनाया है एक बार मेरे जैसे साइकिल से चलने वाले प्रत्याशी को विजई बनाएं। अगर हम जीतते हैं तो क्षेत्र में विकास की गंगा बहा देंगे। और हमारे पार्टी के घोषणा पत्र के सभी बिंदुओं को पूरी तरह से लागू कराने के लिए प्रयासरत रहेंगे। जिसमें जिसकी जितनी भागीदारी उतनी उसकी हिस्सेदारी के तर्ज पर समान रूप से चारों ओर विकास करेंगे।
उन्होंने कहा कि वोटर शिप पेंशन, अनुच्छेद 39 बी एवं सी लागू करेंगे महिलाओं को 50 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कर उनके ऊपर हो रहे अत्याचार पर कानून बनाकर उनकी मदद करेंगे ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर उद्योगों के लिए अनुदान के साथ-साथ रोजगार की भी व्यवस्था करेंगे।
वही 338 विधानसभा पथरदेवा से मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा ने भी अपने साथियों के साथ गांव शहर और कस्बे के लोगों के बीच पहुंचकर अपने घोषणा पत्र के साथ एक परिवर्तन का नारा देते हुए अपने को विजई बनाने के लिए लोगों से अपील कर आशीर्वाद मांग रहे थे। लोगों का भी समर्थन इन्हें मिलता रहा। इस दौरान यह पथरदेवा कसबा, महुआरी ढुड़ीपुर, पीपरा देवघाट छितौनी आदि गांव में प्रचार प्रसार किए। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशियों ने लोगों से मांगा जनसमर्थन
फ़रवरी 20, 2022
0
Tags