थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
अभियुक्त सैफ अली उर्फ पैनी उर्फ सोनू के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अभियुक्त सैफ अली उर्फ पैनी उर्फ सोनू पुत्र नाजीर अली निवासी घोषीपुरवा पुरानी मस्जिद, थाना शाहपुर जिला गोरखपुर के विरुद्ध जिलाधिकारी गोरखपुर द्वारा जारी आदेश वाद संख्या- 00691/2020 के क्रम में अन्तर्गत धारा- 3/4 उ0प्र0गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत जिला बदर की कार्यवाही की गयी । आदेश के क्रम में अभियुक्त सैफ अली उर्फ पैनी उर्फ सोनू उपरोक्त को उ0नि0 श्री रामानुज सिंह यादव मय हमराह का0 आजाद अली के द्वारा थाना कोतवाली जनपद महराजगंज में दिनांक- 21.02.2022 को बहवाले रपट सं0-23 समय- 13.41 बजे आमद कराया तथा आवश्यक आदेश निर्देश से अवगत कराया गया ।
जिलाबदर अभियुक्त का नाम
1. सैफ अली उर्फ पैनी उर्फ सोनू निवासी घोषीपुरवा पुरानी मस्जिद थाना शाहपुर जिला गोरखपुर
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 569/2014 धारा 394,342,411,120 बी भादवि शाहपुर, गोरखपुर
2. मु0अ0सं0 138/2015 धारा 7/25/27 ए0 एक्ट शाहपुर, गोरखपुर
3. मु0अ0सं0 115/2015 धारा 332,353,394,411,506,120 बी भादवि शाहपुर, गोरखपुर। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
अभियुक्त सैफ अली उर्फ पैनी उर्फ सोनू के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही
फ़रवरी 22, 2022
0
Tags