संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी
अंकुर राज तिवारी को अधिवक्ताओं ने अपना दिया समर्थन
संत कबीर नगर।
अधिवक्ताओं ने कहा कि अंकुरा राज तिवारी के व्यवहार और विचार को देखते हुए आज अधिवक्ता पूरी तरह से उनके साथ खड़े हैं। और उनको विजयी बनाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर के सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी विजयी होने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जिस के क्रम में भाजपा प्रत्याशी ने खलीलाबाद सदर तहसील आरटीओ कार्यालय और अधिवक्ता कार्यालय में पहुंचकर अधिवक्ताओं से मुलाकात की इस दौरान अधिवक्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी अंकुर तिवारी को अपना भरपूर समर्थन दिया है अधिवक्ताओं ने कहा कि अंकुर राज तिवारी के ब्यक्तित्व और सहयोग की भावना को देखते हुए समर्थन दिया है।
भाजपा प्रत्याशी अंकुर राज तिवारी ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को दूर करने का भी आश्वासन दिया है।
कोई जन प्रतिनिधि ने कभी अधिवक्ताओ की समस्या पर ध्यान नही दिया।इस मौके पर प्रवीण तिवारी दुर्गेश मिश्रा विनय पान्डेय दीपक तिवारी रुद्रसेन पान्डेय जगदम्बा श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव