सामान्य विधान सभा - 2022 मतगणना दिनांक 10.03.2022 के दृष्टिगत विश्वविद्यालय परिसर के अन्दर - बाहर यातायात डायवर्जन / पार्किंग व्यवस्था निम्न प्रकार से रहेगा-
1 - मतगणना में लगे सभी कर्मचारीगण एवं पुलिस कर्मचारीगण तथा अन्य सभी कर्मचारीगण का वाहन विश्वविद्यालय के गेट नं0-2 ( प्राचीन इतिहास गेट ) से प्रवेश करेगें ।
2- सभी अधिकारी / पत्रकार बन्धु / मीडिया बन्धु का भी वाहन विश्वविद्यालय के गेट नं0-2 ( प्राचीन इतिहास गेट ) से प्रवेश करेगें ।
3- सभी मतगणना कर्मचारी / पुलिस कर्मचारी / पत्रकार बन्धु / मीडिया बन्धु एवं अन्य सभी कर्मचारीगण के दो पहिया / चार पहिया फुटबाल स्टेडियम ग्राउण्ड विश्वविद्यालय में पार्क होगे ।
4- सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण की गाड़िया भी गेट नं 0 2 से प्रवेश करके विश्वविद्यालय हैलीपैड ग्राउण्ड पर पार्क होगे ।
5- ट्रान्सफार्मर तिराहा से छात्रसंघ भवन चौराहा तक नो - व्हेकिल जोन रहेगा ।
6- मतगणना ऐजेन्ट की सभी प्रकार की में / पुराना आर ० टी ० ओ ० के पास पार्क होगी ।
7- प्रत्याशीगण के चार पहिया वाहन विश्वविद्यालय मुख्य द्वार के बगल में स्थित साइकिल स्टैण्ड में पार्क होगी । गाड़िया ( दो पहिया / चार पहिया ) नेपाल क्लब
8- विश्वविद्यालय मुख्य गेट के सामने से गोरखपुर क्लब होते हुये आयकर भवन तिराहा तक सामान्य यातायात दिनांक 10.03.2022 को पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।
9- पैडलेगंज से छात्रसंघ भवन चौराहा होकर रोडवेज तक जाने वाली बसें मतगणना होने तक मोहदद्दीपुर चौराहा होकर रोडवेज बस डिपों जायेगी । इसी प्रकार रोडवेज से छात्रसंघ भवन की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहन विश्वविद्यालय चौराहा से मोहदूदीपुर चौराहा होकर अपने गन्तव्य की ओर जायेगी ।
10- मोहद्दीपुर चौराहा से विश्वविद्यालय चौराहा तक आने वाले छोटे वाहन पाण्डेय पेट्रोल पम्प से दाहिनें मुड़कर जगदम्बा शक्तिपीठ तिराहा से रेलवे स्टेशन रोड होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगें ।
11- विश्वविद्यालय मुख्य द्वार से सभी प्रकार के वाहनो प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा । सर्वसम्बन्धित उपरोक्त आदेश का अनुपालन करेगें । हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
सामान्य विधान सभा - 2022 मतगणना दिनांक 10.03.2022 के दृष्टिगत विश्वविद्यालय परिसर के अन्दर - बाहर यातायात डायवर्जन / पार्किंग व्यवस्था निम्न प्रकार से रहेगा-
मार्च 10, 2022
0
Tags