संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
नालासोपारा में विभागीय अध्यक्ष द्वारा आधार कार्ड-सुकन्या योजना शिविर का आयोजन
नालासोपारा : - नालासोपारा पूर्व में बहुजन विकास आघाड़ी द्वारा आयोजित आधारकार्ड, सुकन्या समृद्धि योजना खाता का तीन दिवसीय मुफ्त शिविर विजय नगर में आयोजित किया गया हैं। त्रिदिवसीय शिविर का उद्घाटन स्थानीय नागरिकों के उपस्थित में पूर्व नगरसेवक अरूण जाधव एवं प्रभाकर खटावकर की माताजी शेवंती खटावकर द्वारा फ़ीता काटकर शुभारंभ किया गया। विभाग अध्यक्ष मुख्य आयोजक प्रभाकर खटावकर ने बताया कि हर सरकारी व गैर सरकारी उपक्रमों मे प्रमाणिकता के तौर पर आधार की उपयोगिता को देखते हुए व अभी तक सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी के अभाव मे लोग लाभ नहीं ले पा रहे थे। इसलिए इस शिविर के माध्यम से लोगो को यह सुविधा मुहैया कराई जा रही हैं। कार्यक्रम के पहले ही दिन सैकड़ो लाभार्थियों ने इस योजना का लाभ लिया। जिस प्रकार से कार्यक्रम को प्रतिसाद मिल रहा है ऐसे में हम कार्यक्रम को और आगे भी आगे बढ़ा सकते है। इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व सभापति निलेश देशमुख, पूर्व नगरसेवक अरुण जाधव, किरण काकड़े, सचिन देसाई, परिवहन समिति सदस्य अमित वैद्य, शेखर मिश्रा, अजय जाधव, संजना नरवाड़े, अजय जाधव, राजू राणे, प्रमोद घाटे, विनायक गुंडये, विनायक खटावकर, वेंकटेश फुलमुंडी, शनि उपाध्याय, पत्रकार अनिकेत सिंह, रामदास गुरव सहित तमाम बविआ महिला/पुरुष पदाधिकारी-कार्यकर्ता मौजूद रहे।