संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
समय चौहान हत्या मामले में दो गिरफ्तार
वसई : - विरार में समय चौहान को गोली मारने के मामले में विरार पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस ने बताया कि गोली मारने का मुख्य आरोपी अभी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। यह घटना शनिवार सुबह की है, जब विरार पूर्व मनवेल पाड़ा इलाके में दो अज्ञात लोगों ने बिल्डर समय चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी. समय चौहान के भाई की शिकायत पर विरार पुलिस ने दो लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या करने सहित कुल नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। दर्ज मामले के अनुसार सात साथियों में से एक की मौत 2021 में हो गई थी। उनका आरोप समय चौहान के खिलाफ था।इसलिए, शिकायत में कहा गया था कि हत्या का बदला लेने के लिए हत्या की गई थी। विरार पुलिस ने रविवार को प्रारंभिक जांच के दौरान दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। हालांकि आरोपी अभी भी फरार हैं और क्राइम ब्रांच की कुल 10 टीमें स्थानीय पुलिस टीम के साथ मिलकर उन्हें ढूंढ़ने में जुटी हैं. पुलिस उपायुक्त प्रशांत वागुंडे ने कहा कि गोली मारने वाले दोनों की तलाश की जा रही है।