शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में लगी आग
चिलुआताल थाना क्षेत्र के मानीराम गाँव के पास फोरलेन पर चलती कार में शार्ट सर्किट से आग लग गई । कार धू धू कर जल गयी कार सवार समय रहते कार से बाहर निकल गये जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज जिले के नौतनवा कस्बा निवासी अनिल जायसवाल पुत्र केदार जायसवाल पत्नी बच्चों के साथ गोरखपुर रिश्तेदारी से गुरुवार की सुबह अपने घर नौतनवा जा रहे थे। अभी मानीराम जमुना प्रसाद कन्या इण्टर कालेज के पास ही पहुंचे थे कि अचानक घुआँ उठता देख उन्होंने कार रोक लिया। पत्नी बच्चों को जब तक बाहर निकालते तब तक कार में आग पकड लिया। कार धू धू कर जलने लगी सूचना पर पहुंची चिलुआताल पुलिस ने आस पास जुटे लोगों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया। तब तक कार पूरी तरह से जल गई। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव