संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
पूर्व नगरसेविका अनिता भागवत यादव द्वारा हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का भव्य आयोजन
कार्यक्रम में प्रथम महिला महापौर प्रवीणा हितेन्द्र ठाकुर ने शिरकत किया
नालासोपारा : - वसई विरार शहर महानगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत नालासोपारा में बहुजन विकास आघाडी की ओर से हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन स्थानीय पूर्व नगर सेविका अनिता भागवत के मार्गदर्शन में नालासोपारा पूर्व के अम्बावाड़ी स्थित शादी डॉट कॉम हॉल में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया । उसके उपरांत लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रथम महिला महापौर प्रवीणा हितेन्द्र ठाकुर , पूर्व सभापति अब्दुल हक़ पटेल , पूर्व सभापति नीलेश देशमुख , पूर्व सभापति सरिता दुबे, पूर्व महिला एवं बालकल्याण समिति सभापति माया चौधरी, पूर्व नगरसेविका रीता सुरवैया, समाजसेवी संजय जाधव, अमजद अली समानी (भुट्टो) , समाजसेवक भागवत यादव , डॉक्टर विनय मिश्रा , अमित यादव का आयोजक मंडल की ओर से अंगवस्त्र एवं श्रीफल देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र व आसपड़ोस की महिलाएं शामिल थीं. कार्यक्रम में बृजेश शुक्ला (पेड़ा), ब्राह्मण सतेंद्र पांडेय, रामलाल कन्नौजिया, बृजेश मिश्रा, श्रीलक्ष्मी, शोभा दुबे, मीरा दुबे, रीता सिंह, अरविंद सिंह, संतोष सिंह, दीपक वोरा, बीतेंद्र सिंह, मोहनलाल भाटिया, आनंद ब्रिजेश शुक्ला, पंकज सिंह, सदभामा सिंह, एकता सिंह,राजेश वर्मा, शारदा पांडे, गुड़िया सिंह, मीना सिंह, रेणु सिंह,निता त्रिवेदी, लक्ष्मी अदिपल्ली, किरण तिवारी ( पूर्व नगरसेविका ) रेखा पांडे, सुनीता सिंह, सरिता मिश्रा, प्रिया पांडे सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।