संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
पूर्व नगरसेवक द्वारा आयोजित हुए आधार कार्ड शिविर, कईयों ने लिया लाभ
नालासोपारा : - वसई विरार शहर महानगरपालिका प्रभाग समिति ब अंतर्गत सेंट्रल पार्क में आधार कार्ड शिविर का आयोजन रविवार 27 फरवरी को पूर्व नगरसेवक अरुण जाधव द्वारा किया गया। शिविर अंतर्गत आधार कार्ड मोबाइल नम्बर लिंक करने के लिए सुबह नागरिकों की क़तार लगी रही है। जहां कई लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक जाधव ने बताया कि आधार से मोबाइल नम्बर लिंक करने के लिए कार्यालय/विभागीय कार्यालय में लगातार लोग जानकारी लेने के लिए आते थे। इन समस्याओं को देखते हुए वार्ड की जनता के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी निलेश चौधरी, रामचंद्र बाबू गावड़े, ज़ुल्फ़िकार मेमन, मुकेश गुप्ता समेत कई बविआ पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।